यूं तो सैकड़ों शादियां देश-दुनिया हर रोज़ होती हैं, लेकिन कुछ शादियां सुर्खियों में आ जाती है | इसकी वजह या तो उसमें होने वाली मस्ती होती है या फिर कुछ ऐसा, जिसकी कल्पना भी न की गई हो | हालांकि इस बार जो कांड हुआ है, वो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है | आपने शादी-बारात में होते हुए डांस देखे होंगे, दुल्हन की धमाकेदार एंट्री देखी होगी, लेकिन जो हालात इस शादी में पैदा हुए, वो आपने पहले कभी नहीं देखा या सुना होगा |
उत्तर प्रदेश के सीतामढ़ी की है घटना :
घटना उत्तर प्रदेश के सीतामढ़ी की है, जहां वरमाला के दौरान फोटो खींचने को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष में ऐसा विवाद हुआ की मौके पर लात-घूंसे और कुर्सियां तक उछाली जाने लगीं | ये सब देखकर दूल्हा तो मंडप छोड़कर ही फरार हो गया | सुनने में ये आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है कि शादी में जहां लोग शिरकत करने आए थे, वहीं कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ गया | यहां तक कि शादी टूटने की नौबत आ गई थी और पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा |
शादी करने आए थे, मार होने लगी :
बाराती और कुछ स्थानीय युवकों के बीच मामला कुछ यूं उलझा कि उलझता ही चला गया और नौबत मारपीट तक आ गई | इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकते भी दिख रहे हैं | ये सब देखने के बाद दूल्हा मंडप से ही भाग गया और उसने शादी से इनकार भी कर दिया | ये मामला सीतामढ़ी के भासर मच्छहा गांव का बताया जा रहा है | दूल्हा पक्ष की ओर से मामला थाने तक पहुंच गया और पुलिस ने बीच-बचाव किया |
फोटो खींचने को शुरू हुई कुश्ती :
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि मामले की मुख्य वजह शादी में वरमाला के दौरान फोटो पहले खींचने की ज़िद थी | बवाल इतना बढ़ा कि कुछ लोग ज़ख्मी हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा | आपस में बारातियों और घरातियों के इस बवाल के बाद शादी भी टूट गई थी, लेकिन पुलिस के बीच-बचाव के बाद दूल्हे ने अपना निर्णय बदला और वो शादी के लिए तैयार हो गया | इससे पहले भी इस तरह मामले शादियों के सीज़न में सामने आ चुके हैं, जहां बारातें लौट जाती हैं या फिर लौटा दी जाती हैं | हाल ही में एक दुल्हन ने अपने होने वाले दूल्हे को काला कहकर शादी तोड़ दी थी |