विशाल अजगर ने 3 खरगोशों को निगल लिया

giant python swallows 3 rabbits

अजगर का नाम सुनते ही जेहन में शांत शिकारी की तस्वीर उभरकर आती है। अजगर अपने शिकार के पास पहले आराम से पहुंचता है और फिर एकाएक हमला कर उसे निगल जाता है। ऐसा ही एक मामला कोरिया जिले के नागपुर से लगे गांव से गुरुवार की दोपहर सामने आया है।
यहां अजगर सांप ने एक ग्रामीण द्वारा पाले गए सभी खरगोशों को अपना निवाला बना लिया। 3 खरगोशों को वह निगल कर पड़ा था | इसी बीच ग्रामीण की नजर उस पर पड़ी। उसने इसकी सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद अन्य ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर लेकर आया। यहां अजगर ने निगले गए 3 खरगोश को बाहर निकाला। इसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद किया।

अजगर ने निगले खरगोशों को निकाला बाहर :

कोरिया जिले के नागपुर से लगे ग्राम सेमरा निवासी जमुना प्रसाद ने अपने घर में कई खरगोश पाल रखा था। उसने खरगोशों को बैल बांधने वाली जगह पर ही रखा था। बताया जा रहा है कि मंगलवार को खरगोशों के पास एक विशाल अजगर पहुंच गया। उसने पहले बच्चों को खा लिया, फिर आज 3 बड़े खरगोशों को भी निवाला बना लिया था।
जमुना प्रसाद की सूचना पर गांव के लोग वहां जुट गए। फिर उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना देने के बाद ग्रामीणों ने अजगर को वहां से निकाला और बोरे में भरने का प्रयास करने लगे। इसी बीच अजगर ने निगले हुए 3 खरगोश को उगल दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे बोरे में भरकर ग्राम हर्रा के जंगल में छोड़ दिया।
इस वीडियो को देखते ही लोग अचंभे में पड़ गए हैं | हजारों में कमेंट्स और लाइक्स मिल रहे हैं |
इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों के मन में डर भी बैठ गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please turn off your ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO