कैसे तैयार हुआ दुनिया के सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी का घर, जानकर हो जायेंगे हैरान

most expensive house in the world

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी दुनिया में सबसे अमीर भारतीय हैं। हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट में कुल 131 भारतीय अमीर हैं। भारतीय मूल के अमीरों को जोड़कर इस सूची में कुल 170 भारतीय शामिल हैं। सूची के मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति 45 अरब डॉलर है। पूरे विश्व के अमीरों में मुकेश अंबानी का 19वां स्थान है। मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर भारतीय ही नहीं है बल्कि वो दुनिया के सबसे महंगे घर में रहते हैं। 200 करोड़ डॉलर में बने इस घर में 3 हेलिपैड से लेकर स्पेशल थिएटर तक कई सुविधाएं हैं।

दुनिया का सबसे महंगा घर

मुंबई स्थित 27 मंजिला ऊंचा घर ‘एंटीलिया’ 400,000 स्‍क्‍वेयर फीट में बना है। इस घर की देखरेख 600 इम्प्लॉई करते हैं। एंटीलिया के नीचे के शुरुआती 6 फ्लोर पार्किंग के लिए हैं। इनमें एक साथ 168 कारें पार्क हो सकती हैं। पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर में 50 सीटर सिनेमा हॉल और उसके ऊपर आउटडोर गार्डन बना है। वाइफ, बच्चों और मां के साथ अंबानी टॉप फ्लोर से ठीक नीचे वाले फ्लोर्स में रहते हैं। यहां सबके रहने के लिए सेपरेट फ्लोर है। मुकेश अंबानी के इस घर में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए 9 लिफ्ट लगी हैं। घर में 1 स्पा और मंदिर भी है। इसके अलावा योगा स्टूडियो, एक आइसक्रीम रूम और करीब तीन से ज्यादा स्विमिंग पूल हैं।

शानदार घर का वीडियो हुआ वायरल :

इस वीडियो को सोशल मीडिया के यूट्यूब प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है | वीडियो को अब तक तक लाखों से ज्यादा लोगों ने देखा है और हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please turn off your ads blocker.