भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट चटगांव में खेला जा रहा है | इस मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया | पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया 6 विकेट पर 278 रन बना चुकी है | इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली सस्ते में पवैलियन लौट गए | विराट कोहली को तैजुल इस्लाम ने आउट किया | विराट कोहली के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है |
इस तरह पवैलियन लौटे विराट कोहली :
विराट कोहली तैजुल इस्लाम की गेंद पर जिस तरह आउट हुए कि वह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है | सोशल मीडिया पर फैंस लगातार विराट कोहली के आउट होने पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं | विराट कोहली तैजुल इस्लाम की गेंद को समझने में नाकाम रहे | जिसके बाद गेंद विराट कोहली के पैड पर लगी | इस तरह पूर्व भारतीय कप्तान को पवैलियन लौटना पड़ा | हालांकि, अंपायर के आउट करार देने के बाद विराट कोहली ने रिव्यू लिया लेकिन उन्हें पवैलियन लौटना पड़ा क्योंकि वह विकेट के सामने पाए गए |
विराट कोहली ने खराब किया रिव्यू :
विराट कोहली के रिव्यू लेने के फैसले पर फैंस लगातार सवाल कर रहे हैं | सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि रिव्यू खराब कर दिया | विराट कोहली के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है | पहले दिन के खेल की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली | इसके अलावा श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर खेल रहे हैं | जबकि इससे पहले केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने 22, 20 और 46 रनों का योगदान दिया |