भरी शादी में लुट गया दूल्हा

Sitting next to the groom, the thief stole the goods inside, watch the video

विवाह जिसे शादी भी कहा जाता है | दो लोगों के बीच एक सामाजिक या धार्मिक मान्यता प्राप्त मिलन है | जो दो परिवारों का मिलन होता है और दो व्यक्तियों के बीच का संबंध होता है | यह दिन सभी व्यक्ति के लिए बहुत खास होता है , जिसका इंतजार हर किसी को होता है | शादी के दिन घरों में हलचल रहती है , जहां सभी रिश्तेदार मित्रगण मौजूद रहते हैं | इसलिए हर व्यक्ति इस दिन को बहुत ही जिम्मेदारी और सावधानी से बिताना चाहता है | किसी भी प्रकार की परेशानी है समस्या का सामना ना करना पड़े यही ज्यादा जरूरी वह समझता है | लेकिन अक्सर किसी न किसी कारणवश कोई ना कोई तमाशा हो ही जाता है | ऐसे ही एक तमाशे का प्रत्यक्ष उदाहरण आजकल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है |

कैसे चोर ने चुराए दूल्हे के सामने पैसे :

शादी में सभी मेहमान आते हैं, जिनमें कभी-कभी कुछ बाहरी भी आ जाते हैं | अब शादी के माहौल में सभी रिश्तेदार , घरवाले किसी ना किसी काम में व्यस्त रहते हैं | ऐसे में शादी में कौन आ रहा है कौन जा रहा है इसका ध्यान कम लोग ही देते हैं | ऐसे ही एक घटना हुई शादी में जहां मेहमानों के बीच एक चोर घुस आया | शादी में वह दूल्हे के बगल में बैठ कर उसके माला की नोट धीरे-धीरे चुराने लगा | अक्सर शादी में दूल्हे नोटों की माला पहनते हैं | स्टेज पर बैठे दूल्हे से मिलने के बहाने जाकर उसके बगल में बैठ जाता है और धीरे-धीरे एक-एक नोट निकालना शुरू कर देता है | ऐसे करते करते सभी नोट चुराने की कोशिश में लग जाता है | लेकिन जब दूल्हे को शक होता है, तो चोर चुराना बंद कर देता है | और अगल-बगल देखने लगता है | लेकिन चोर की यह हरकत शादी के वीडियो ग्राफी में कैद हो जाती हैं |

शादी में हुई चोरी का वीडियो आज का सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है | लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं | एक ने तो कहा कि “यह तो बड़ा सांप निकला”, “जब शादी में ऐसे ही मेहमान आए तो चोर की जरूरत ही किसे हैं ? “, वहीं एक लोग कहते हैं कि ” दूल्हा भी सोच रहा होगा माला पहन कर ही गलती कर दी” !

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FunTaap Official 😎 (@funtaap)


अब आप भी वीडियो देख कर क्या सोच रहे हैं कमेंट करके जरूर बताइए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please turn off your ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO