कॉमेडी की दुनिया को एक और झटका

Parag Kansara Death: After Raju Srivastava, another setback to the world of comedy, Parag Kansara passed away

दिग्गज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के इस दुनिया से जाने का मातम अभी शांत नहीं हुआ है और अब खबर आ रही है कि एक और मशहूर कॉमेडियन पराग कंसारा भी इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं| पराग कंसारा को ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ से पहचान मिली थी| उन्होंने इस स्टेज से लोगों को खूब हंसाया था|

राजू श्रीवास्तव के बाद अब इस मशहूर कॉमेडियन का हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक :

मशहुर कॉमेडियन सुनील पाल ने सोशल मीडिया पर पराग कंसारा के निधन की जानकारी दी है| सुनील पाल कॉमेडियन पराग कंसारा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए बेहद भावुक नजर आए|

21 सितंबर को राजू श्रीवास्तव का हुआ था निधन :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunil Pal Comedian (@sunilpalcomedian)

21 सितंबर को मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव का निधन हो गया था। 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था| वह जिम में कसरत कर रहे थे| हार्ट अटैक के बाद राजू श्रीवास्तव को सीधा एम्स अस्पताल ही ले जाया गया था|
एम्स में भर्ती होने के बाद राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी हुई लेकिन राजू की हालत फिर भी नाजुक बनी रही| जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा था| राजू श्रीवास्तव को बचाने की तमाम कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका| लगभग 42 दिनों तक राजू श्रीवास्तव की जिंदगी मौत से लड़ी लेकिन आखिरकार मौत जीत गई|

कौन थे पराग कंसारा :

पराग कंसारा गुजरात के वडोदरा में रहते थे |उन्हें कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से पहचान मिली जहां वो बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे | वो इस शो के पहले सीजन में नजर आए थे | भले ही शो में पराग विनर नहीं बने लेकिन लोगों ने उनकी कॉमेडी को खूब पसंद किया था | ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के अलावा पराग “कॉमेडी का किंग कौन” जैसे शो में भी दिखाई दिए थे | हालांकि, पराग काफी सालों से किसी शो में नजर नहीं आए थे | इसके अलावा ट्रैफिक नियम तोड़ने की वजह से पराग को साल 2011 में जेल भी जाना पड़ा था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please turn off your ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock