भोपाल एयरपोर्ट पर इंडिगो स्टाफ ने यात्रियों संग खेला गरबा

Airport view! Indigo Mandal performed Garba, CISF employees also danced

नवरात्री का अवसर हो और गरबा न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। पूरे नवरात्र विभिन्न जगहों पर गरबा का आयोजन किया जा रहा है और लोग भी भारी संख्या में गरबा खेलने जाते भी हैं। क्या आपने एयरपोर्ट पर किसी को गरबा कहते हुए देखा है? जी हां,
इंडिगो की भोपाल से अहमदाबाद जा रही उड़ान लेट हुई तो एयरलाइन्स स्टाफ ने एयरपोर्ट पर ही यात्रियों के साथ गरबा खेलना शुरू कर दिया | देखते ही देखते सुरक्षा में तैनात सीआइएसफ की महिला कर्मचारी भी इसमें शामिल हो गईं | इस दौरान सभी लोग गुजराती गरबा गीत “ढोलिड़ा ढोल रे” पर जमकर झूमे |जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट नंबर 6-ई 7569 आमतौर शाम 6.45 बजे भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से अहदाबाद रवाना होती है | सोमवार को यह उड़ान निर्धारित समय से 15 मिनट देरी से रवाना होने वाली थी |

विलंब के कारण यात्रियों को डिपार्चर गेट क्रमांक एक पर इंतजार के लिए कहा गया | इसी दौरान एक यात्री ने अपने मोबाइल पर गुजराती गरबा गीत शुरू कर दिया |

CISF कर्मचारी भी थिरके :

गीत बजते ही यात्री सीट पर ही झूमने लगे | देखते ही देखते इंडिगो के कुछ कर्मचारियों ने यात्रियों को सीट से उठाकर गरबा खेलना शुरू कर दिया | सीआइएसएफ की महिला कर्मचारी भी झूम उठीं |कुछ देर बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट गरबा का वीडियो भी वायरल कर दिया। इंटरनेट पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है | वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सभी लोग एक दूसरे के साथ मिलकर गरबा खेल रहे हैं | सोशल मीडिया पर वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please turn off your ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO