कक्षा 2 के छात्रों ने बनाई क्लास में भेलपुरी

Class 2 students made Bhelpuri in the class

वैसे तो भेलपुरी सबको पसंद आती है | राह चलते आपको भेलपुरी वाले भी मिल जाते हैं | ज्यादातर सोशल मीडिया में भेलपुरी वालों की वीडियोज भी दिख जाती है | ट्रेन का सफर हो या बस का सफर दोनों ही सफर में भेलपुरी वाले मिल जाते हैं | अक्सर इनके बेचने का अंदाज भी कभी-कभी काफी अनोखा होता है | इनकी वीडियो को लोग अपने कैमरे में कैद करके इंटरनेट पर पोस्ट कर देते हैं लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे क्लास में भेलपुरी बनाते हैं ?नहीं सुना होगा…..और ना देखा होगा …..| इसी से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसमें कक्षा दो के छात्र कक्षा में भेल पूरी बनाते हुए नजर आ रहे हैं |

क्लास में बच्चों ने बनाए मुरमुरे :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee News (@zeenews)

वीडियो में जो छात्र है वह मुंबई के लाल जी बी पी एस सी इंग्लिश मीडियम स्कूल के हैं | क्लास में बच्चों को टीमवर्क सिखाने के लिए एक प्रोजेक्ट दिया गया है | स्कूल में टीम बिल्डिंग एक्सरसाइज में भाग लेने वाले बच्चों को बिल्डिंग अभ्यास में भेलपुरी बनाने का टास्क दिया गया | कक्षा 2 के छात्र स्कूल पहुंचते ही भेलपुरी बनाने में एक दूसरे का सहयोग करते नजर आ रहे हैं | छात्र लाइन में लगते हैं और धीरे-धीरे भेलपूरी के लिए सामग्री को एक बड़े कटोरे में डालते हैं , जो एक टेबल पर रखा जाता है |
हर बच्चा अलग-अलग काम करता नजर आ रहा है | कहीं कोई प्याज – टमाटर धनिया तो कोई भुना चना डालता है जबकि अन्य बच्चे और तरह के मसाले डालते हैं |
एक लड़का एक नींबू
भी निचोड़ता है | इस टीम का स्टार वह बच्चा होता है जो आखिर में ” शाल्ट बे ” की नकल करते हुए भेलपुरी में नमक मसाला डालता है |
इस माध्यम से बच्चों में सहयोग और टीम भावना को बढ़ावा देना है | इस माध्यम से छात्रों के बीच एक अलग बॉन्डिंग देखने को मिली | वायरल होने के बाद लोगों ने बच्चों के इस टीम वर्क की काफी सराहना की है | एक साथ काम करके बच्चों ने कम समय में ही भेलपुरी तैयार कर लिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please turn off your ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO