मम्मी की हरकतों से परेशान होकर 3 साल का बच्चा पहुंचा पुलिस स्टेशन बोला- जेल में डाल दो

Distressed by the antics of the mother, the 3-year-old child reached the police station and said - put him in jail

छोटे बच्चों की शिकायतों और मासूमियत को लेकर तो क्या ही कहा जाए | आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते और इनका दिमाग न जाने कहाँ कहाँ दौड़ जाता है | अब आप ही बताइए कि कोई बच्चा अपनी माँ की शिकायक करने ज्यादा से ज्यादा पापा, दादी या नानी तक पहुंचेगा लेकिन ये जनाब तो सीधे पुलिस स्टेशन ही पहुंच गए | इसे थाने में देखकर पुलिसवाले भी हैरान थे और जब उसने अपनी परेशानी सुनानी शुरू की तो वे भी हंसते-हंसते लोटपोट हो गए |
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला पुलिसकर्मी इस तीन साल के बच्चे की शिकायत लिख रही है | बच्चा खेलते-खेलते अपनी मम्मी की शिकायत कर रहा है | बच्चे ने बताया कि उसकी मम्मी ने उसके गाल पर थप्पड़ मारा है | महिला पुलिसकर्मी के पूछने पर बच्चे ने बताया कि मम्मी उसकी चॉकलेट भी चोरी कर लेती हैं | बच्चे ने न केवल मम्मी की शिकायतें लगाने में कोई कमी छोड़ी बल्कि जेल में डालने तक की डिमांड कर दी |

बुरहानपुर जिले का है मामला :

यह मामला बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र के देड़तलाई गांव का है। जहां 3 साल का बच्चा सद्दाम अपनी माँ के डांट से नाराज होकर पुलिस के पास शिकायत करने पहुंच जाता है। बच्चे की शिकायत यह थी कि उसकी मां हमेशा उसकी चाकलेट चुरा लेती है और थप्पड़ भी मारती है। इस छोटे से मासूम की शिकायत सुनकर इंस्पेक्टर प्रियंका नायक भी बिना हंसी नही रोक पाती हैं। बच्चे की नाराजगी को शांत करने के लिए उन्होंने एक कागज पर उसकी शिकायत लिख ली। तब जाकर सद्दाम माना। बच्चे का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है |

मासूमियत भरे वीडियो को लाखों लोगों ने किया पसंद :

वीडियो में, महिला पुलिसकर्मी बार-बार पूछती है कि मम्मी और क्या कहती है? बच्चा अपने अंदाज में खेलते हुए सबकुछ बतलाता है | फिलहाल मासूमियत भरे इस वीडियो को बहुत से लोगों ने पसंद किया और फिर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी | यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया है | वायरल हुए इस वीडियो को देखने के बाद आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी | हजारों लोग इस वीडियो को देखकर हंस रहे है और अपने अंदाज में कमेंट कर रहे हैं | एक यूजर ने लिखा, “आजकल के बच्चे काफी एडवांस हो रहे हैं |” एक अन्य ने लिखा, ” वाह, बहुत बढ़िया!अभी से माहौल बना दिया | ”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please turn off your ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO