पानी के ऊपर लड़की ने किया अद्भुत स्टंट, देख लोग हुए हैरान

girl did amazing stunts over water

सोशल मीडिया ऐसा माध्यम में जो आपको हैरान परेशान कर देगा। यह कुछ ऐसे वीडियो आपको दिखा जाता है। जिससे देखने के बाद लोगों की हालत खराब हो जाती है। अपने मौत का कुआं तो देखा होगा यह एक ऐसा गजब का करतब होता है। जिसे देखकर काफी डर भी लगता है और बचपन में तो इसे देखना एक खतरनाक काम था। दिमाग में यही आता था कि आखिर यह लोग बिना किसी डर भय के इतना खतरनाक स्टंट करते भी कैसे हैं।

जहां आज के समय में स्टंट लोगों के बीच काफी मशहूर हो गया है। ऐसे में आपको एक से बढ़कर एक स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलेंगे। आपने तो जमीन पर लोगों को एक से बढ़कर एक स्टंट करते हुए जरूर देखा होगा, लेकिन अगर आप से पूछा जाए क्या आपने पानी के ऊपर भी कोई स्टंट करते हुए देखा है तो जाहिर सी बात है, जवाब नहीं होगा। लेकिन सोशल मीडिया आपके इस ना वाले जवाब को हां में बदलने का काम जरूर कर देगा, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो आया है। जो आपको पानी के ऊपर स्टंट करते हुए दिखा देगा। जिसे देखने के बाद आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी।

वायरल होने वीडियो में आप देखेंगे स्विमिंग पूल के पानी में एक बड़ा सर्फिंग बोर्ड मौजूद है। जिसके बीच पर एक लोहे का रॉड लगा हुआ है और महिला उस रॉड के सहारे हाथों के बल उल्टा खड़ी है। आप देखेंगे कि महिला अपने हाथों को स्थिर रखें पैरों को हवा में इधर-उधर घुमा रही है। उसका बैलेंस इतना कमाल का है कि देखकर आंखें खुली की खुली रह जाएंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ViralHog (@viralhog)

वैसे तो स्टंट जमीन पर करना काफी मुश्किल होता है लेकिन यह महिला ने पानी के ऊपर करके सबको हैरान कर डाला है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर viralhog नाम की आईडी से शेयर किया गया है। जिससे 17 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो को पसंद करने के साथ ही प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने महिला को फ्लैक्सिबल बताया है और उनके जबरदस्त कारनामे को अद्भुत कहां है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please turn off your ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock