भारत की फर्राटा महिला धावक हिमा दास ने खेला गरबा

Hima Das Playing Garba: Indian sprinter Hima Das playing Garba

देश की बेटियां जब न केवल ऊंची उड़ान भरती हैं, बल्कि अपने पंखों से पूरा आसमान ढक लेती हैं, तो ये उनके बुलंद हौसले को दिखाता है। वहीं जब पूरी दुनिया के लोग सिर उठाकर उस बेटी की उड़ान को देखते हैं और सराहना करते हैं, तो ये पूरे भारत के लिए गर्व की बात बन जाती है। ऐसी ही एक उड़ान असम की रहने वाली एक बेटी ने भरी, जो आज काफी दूर तक पहुंच गई है। इस भारतीय होनहार बेटी का नाम है हिमा दास। हिमा दास ने मात्र 20 साल की उम्र में जो कर दिखाया, वह हर किसी के बस की बात नहीं होती। एक महीने में पांच गोल्ड मेडल लाने वाली हिमा दास की सफलता पूरे भारत की सफलता और कामयाबी बन गई। हिमा दास भारत की उड़न परी के नाम से मशहूर हैं। उनकी कामयाबी के बल पर आज 20 साल की उम्र में वह असम में डीएसपी के पद पर नियुक्त है|
वो आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। हिमा ने 400 मीटर की दौड़ स्पर्धा में 51.46 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता।

गरबा खेलते वक्त का वीडियो हुआ वायरल :

वायरल होते इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हिमा दास कुछ लड़कियों के साथ गरबा खेलते हुए नजर आ रही है|
ट्रैक और फील्ड एथलीट हिमा दास ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में एक एनजीओ मानव साधना के बच्चों के साथ समय बिताया | बच्चों के साथ उन्होंने अपने जीवन की यात्रा के अमूल्य अनुभव साझा करने के अलावा, उन्होंने आश्रम का भ्रमण भी किया | इस दौरान हिमा दास ने गुजरात में गरबा का भी आनंद लिया | गरबा करते हुए उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है | सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है | लोग अपनी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हट रहे हैं | इस वीडियो को बहुत लाइक्स भी मिले हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please turn off your ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO