1985 के रेस्टूरेंट बिल की तस्वीरें हुई वायरल

Pictures of 1985 restaurant bill go viral

आपने घर के बुजुर्ग लोगों से यह कहते हुए जरूर सुना होगा कि हमारे वक्त में यह चीज इतने रुपए की आती थीं। उदाहरण के तौर पर जैसे घर में दादा जी बताया करते थे कि हमने चीनी 50 पैसे की किलो खरीदी है। ऐसे ही अब सोशल मीडिया पर एक होटल का 37 साल पुराना बिल वायरल हो रहा है, जिसमें शाही पनीर और दाल मखनी की कीमत देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।
आज के दौर में आप किसी होटल में खाना खाने जाओ तो किसी भी सब्जी की प्लेट 200 रुपए से कम नहीं होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक होटल का बिल जमकर वायरल हो रहा है, जो साल 1985 का है। जिससे साफ पता लग रहा है कि उस वक्त होटल में खाने की क्या कीमत हुआ करती थी।

आज की तुलना में पहले के दाम काफी कम :

इसमें कोई शक नहीं है कि जमाना कितना बदल चुका है। ड्रेसिंग स्टाइल से लेकर रहन-सहन में भी वक्त के साथ कितना बदलाव आ चुका है। और जिस चीज में सबसे ज्यादा उछाल आया है वो हैं खाने की चीजें और टैक्स में। जो चॉकलेट 80 के दशक में लोग एक रुपये में 2 या 3 खरीदते थे। ऐसे में आप सोच भी नहीं पाओगे कि उस दौर में रेस्तरां में खाने का कितना बिल बन सकता है।

20 दिसंबर, 1985 में 26 रुपए 30 पैसे का बिल :

दरअसल, नई दिल्ली के एक रेस्तरां का 20 दिसंबर, 1985 का एक बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लाजपत नगर के लजीज होटल ने अपने यहां का 37 साल पुराने बिल की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसका पूरा बिल 26 रुपए 30 पैसे का है। बिल में खाने की ऑर्डर की गई चीजों की कीमत भी काफी हैरान करने वाली है।

शाही पनीर की Pictures of restaurant bill of 1985 went viral , दाल मखनी 5 रुपए :

इस पूरे बिल में शाही पनीर की रेट 8 रुपए, दाल मखनी 5 रुपए, रायता 5 रुपए और रोटी की कीमत 70 पैसे जोड़ी हुई है। रेस्टोरेंट के पोस्ट को अब हजारों लाइक्स और शेयर मिल चुके हैं। जबकि कई यूजर रेट देखखर हैरान नजर आ रहे हैं। कुछ ने कहा कि उन्नीस सौ अस्सी के दशक में पूरे भारत में इस तरह की कीमतों पर भोजन करना सामान्य बात थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please turn off your ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO