100 किलो का सांप प्रजाति देख लोगों के रोंगटे हुए खड़े

Seeing the snake species of 100 kg, people stood goosebumps

सोशल मीडिया पर हर रोज कोई ना कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं | कभी हंसाने वाले वीडियो वायरल होते हैं तो कभी इमोशनल कर देने वाले वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं | सांप का नाम लेते ही सिहरन सी होने लगती है और कई लोगों के तो पसीने छूट जाते हैं | वहीं उसे अपने घर के आस-पास देख लें तो रातों की नींद तक हराम हो जाती है | फिलहाल सांपों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर रोजाना वायरल होते देखे जाते हैं | हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आए एक नए वीडियो में एक सांप को देख कई यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं | ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |

विशाल अजगर को देख लोग सहमे :

अजगर तो सभी ने देखा ही होगा | भले ही ज्यादा तर लोगों ने इंटरनेट पर देखा होगा | एक ऐसा विशाल के जीव जो बड़े से बड़े जानवर को जींदा निगल जाता है । एक ऐसे ही अजगर का विडियो जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। आप ने अक्सर एनाकोंडा के बारे मे सुन होगा जो दुनियाँ के सबसे बड़े और लम्बे जीव में से एक है | आप ने कई बार फिल्मों में देखा होगा, लेकिन ये विशाल काय जानवर कही और नहीं बल्कि ये घटना झारखंड के धनबाद में FCI कैंपस की है, जहां वन विभाग के कर्मचारियों ने 100 Kg का अजगर को JCB से रेस्क्यू कर उठाया | इस जानवर को बिना जेसीबी के रेस्क्यू नहीं किया जा सकता था | इस लिए आनन- फानन में JCB का सहारा लेना पड़ा ।

वीडियो हो गया वायरल :

जब तक अजगर जमीन पर था लोगों ने ज्यादा सीरीअस हुए लेकिन जैसे ही JCB ने ऊपर उठाया लोग देख कर दंग रह गए। कई लोग तो भयभीत हो कर भाग गए लेकिन कुछ लोगों ने हिम्मत कर के विडिओ बनाया और उसे सोशल मीडिया पर उपलोड कर दिया | सोशल मीडिया पर शेयर होते ही यह वीडियो वायरल हो गया | वीडियो को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं | लोग अपनी प्रतिक्रिया देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please turn off your ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO