नाच-गाकर मस्ती के अंदाज में बच्चों को पढ़ाती दिखीं टीचर, IAS अधिकारी ने शेयर किया सरकारी स्कूल का वीडियो

Teacher of Bihar teaches while singing and dancing, IAS said this by sharing the video

बच्चों का भविष्य उनकी शिक्षा पर निर्भर होता है लेकिन प्राइवेट स्कूलों के अलावा जो बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं वहां कि शिक्षा व्यवस्था का हाल क्या है बताने की जरूरत नहीं | टीचर्स भी मेहनत करने से बचते हैं | लिहाज़ा बच्चे स्कूल से भागने लगते हैं | लेकिन कुछ टीचर ऐसे भी हैं जो बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए नित नए तरीके खोजते हैं | ताकि बच्चों का स्कूल के प्रति लगाव बना रहे और वो खुशी-खुशी पढ़ाई में मन लगाएं | ऐसी ही एक जुझारू टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है |
जिसमें महिला टीचर नाच गा कर मस्ती भरे अंदाज में छोटे बच्चों को पढ़ाती और सिखाती नजर आईं वीडियो बिहार के बांका जिले का है | वीडियो में टीचर की मेहनत और अंदाज खूब पसंद किया जा रहा है |

नाच – गाने के साथ पढ़ाई :

बच्चों का भविष्य उनकी शिक्षा पर निर्भर होता है | लेकिन प्राइवेट स्कूलों के अलावा जो बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं | वहां कि शिक्षा व्यवस्था का हाल क्या है बताने की जरूरत नहीं | टीचर्स भी मेहनत करने से बचते हैं | लिहाज़ा बच्चे स्कूल से भागने लगते हैं | लेकिन कुछ टीचर ऐसे भी हैं जो बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए नित नए तरीके खोजते हैं | ताकि बच्चों का स्कूल के प्रति लगाव बना रहे और वो खुशी-खुशी पढ़ाई में मन लगाएं | ऐसी ही एक जुझारू टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है |

बिहार के बांका के एक सरकारी स्कूल का है वीडियो :

वायरल वीडियो बिहार के बांका के एक सरकारी स्कूल का है, जहां पर महिला टीचर बच्चों को पढ़ाने के लिए अनोखा अंदाज अपनाती दिखी | वीडिओ वाली टीचर का नाम खुशबू कुमारी बताया गया | जो बांका के कठौन के एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को गाने बजाने और खेलकूद के अंदाज में पढ़ाती और बहुत कुछ सिखाती दिखाई दे रही है | वीडिओ में बच्चों का एक पुराना हिन्दी गाना ‘लुका छुपी जाना, ‘मकई का दाना’ सुनाई दे रहा है, जिस पर टीचर बच्चों को अपने साथ शिक्षा में जोड़ती दिखाई दीं | कभी क्लास रूम में तो कभी ग्राउंड में बच्चों के साथ टीचर इसी अंदाज में नजर आईं |
बच्चों को सिखाने का ये अंदाज़ खूब पसंद किया गया |

वीडियो हुआ वायरल :

अच्छी बात यह है कि इस दौरान बच्चों के चेहरों पर भी हँसी और खुशी दिखाई दे रही है | जिससे इतना तो समझ में आ रहा है कि बच्चों को ये अंदाज भा रहा है और स्कूल आने के प्रति उनकी इच्छा बनी हुई है | वीडियो को शेयर करने वाले आईएएस और बिहार एजुकेशन बोर्ड के अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक सिंह ने वीडियो को कैप्शन दिया- क्योंकि यह केवल यही नहीं है कि आप क्या पढ़ाते हैं, बल्कि यह भी मायने रखता है कि आप इसे कैसे करते हैं और छात्रों द्वारा इसे कितना समझा गया है, यह भी मायने रखता है! इसका नमूना लीजिए | बिहार के बांका में अपने छात्रों को पढ़ाती शिक्षिका |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please turn off your ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock