गर्मी से बेहाल पांडा को जैसे मिला पानी करने लगा खेल, यूजर्स बोले मौज कर दी

गर्मी से बेहाल पांडा

इस चिलचिलाती गर्मी ने सब को बेहाल कर दिया है। ऐसे में इंसान इस गर्मी से बचने के लिए कोई ना कोई जुगाड़ लगा लेते हैं लेकिन जानवरों का क्या?? तपती गर्मी में जानवर भी अपने आपको ठंडा रखने के लिए कोई न कोई जुगाड़ लगाते हैं। कुछ तो जानवर ऐसे होते हैं जो इस गर्मी से बचने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाते जिसे देख कर दिल खुश हो जाता है और दिल करता है कि उन्हें पकड़कर थोड़ा खिला दिया जाए।

गर्मी से बेहाल पांडा

ऐसे ही क्यूट सा प्यारा सा बच्चा होता है। पांडा का जो अपनी खूबसूरती और मासूमियत के लिए जाना जाता है। इस गर्मी से बचने के लिए एक पांडा के बच्चे ने एक खूबसूरत सा जुगाड़ लगाया है। इसका जुगाड़ देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को खुश रहें। आप देखिए पांडा एक छोटी सी तालाब में कूद गया और उसी में छपा छप खेलने लगता है। आप देखेंगे कि छोटे से तालाब में वह पांडा का बच्चा बेहद खुशी से खेल रहा है और गर्मी में अपने शरीर को ठंडक दे रहा है।

इस खूबसूरत से पांडा के वीडियो को देखकर हर कोई खुश हो रहा है और उसने मस्ती का अंदाज उन्हें पसंद आ रहा है। क्यूट से पांडा के वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। पांडा इतना क्यूट होता है कि उसे ऐसी हरकत करती है देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ही काफी खुश हो रहा है। इस वीडियो को wildlife viral सीरीज में देख सकते हैं और वही आप एक भालू के बच्चे को भी गर्मी से राहत पाने के लिए पानी के टब में खेलते हुए देख पाएंगे।

एक छोटा सा भालू का बच्चा टब में कैसे पानी को देखकर अपने आप को रोक नहीं पाता और उस पानी की धारा में खुद को ठंडक देने के लिए खेलने लगता है। वीडियो में आप देखेंगे भालू का एक छोटा बच्चा जो अपने आपको खुद को ठीक से संभाल भी नहीं पा रहा है। वह पानी की धारा में खुद को रोक नहीं पा रहा है और उधर की तरफ जाता है और पानी से खेलने लगता है।

जैसे टब में पानी बढ़ता है धारा भी तेज हो जाती है। जिससे वह पीछे हटने भी लगता है। उस भालू के बच्चे को पतली धारा ही अच्छी लग रही थी, लेकिन धारा तेज होने पर वह वहां से भागने लगता है। इस खूबसूरत से वीडियो को टि्वटर पेज @itslogiecal पर देख सकते हैं। इस वीडियो पर 50 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और लोग प्यारे से बच्चों को पानी में खेलते हुए अपने मजेदार कमेंट भी दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please turn off your ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock