बार-बार कैमरे में देखकर सिंदूर लगाने को कह रहा था फोटोग्राफर, गुस्साया दूल्हा

The photographer was repeatedly asking to apply vermilion by looking into the camera, the groom got angry

भारत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है | शादी के सीजन की वजह से सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह के कई मजेदार वीडियो वायरल हो रहे हैं | शादी-पार्टी के मौके पर दूल्हा-दुल्हन के अजीबोगरीब अंदाज की वजह से उनका मजाक भी उड़ता है | शादी-विवाह के दौरान ढेर सारे रस्में- कसमें खाई जाती हैं। ये एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें दो लोगों के जीवन की डोर एक- दूसरे से हमेशा के जुड़ जाती है। कहते हैं इस खूबसूरत रिश्ते की जोड़ियां ईश्वर बनाता है। वहीं दो लोगों को जोड़ने के लिए शादी के दौरान ढेरों मंत्रोच्चार और रस्में निभाई जाती हैं। एक पुराना वीडियो इन दिनों पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शादी की रस्मों के बीच दुल्हा गुस्सा होते नजर आ रहा है।

दुल्हन ने दिया अनोखा जवाब :

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा दुल्हन को सिंदूर लगा रहा है, लेकिन उसी बीच बार-बार फोटोग्राफर दूल्हे को कैमरे में देखकर सिंदूर लगाने को कह रहे हैं | इस बात से दूल्हा थोड़ा चिढ़ जाता है और गुस्से में बोलता है कि -‘कैमरे में देखकर कौन सिंदूर लगाता है यार |’ दूल्हे की बात सुनकर वहाँ मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं | वहीं दुल्हन भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाती है | शादी में कई बार ऐसे मोमेंट्स देखने को मिल ही जाते हैं |

दूल्हे का मजेदार वीडियो हुआ वायरल :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और इस पर अपनी ढेरों प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं | एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘दूल्हे ने बिलकुल सही जवाब दिया |’ तो वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘हाँ यह सही बात है |’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘सही बात है | मोमेंट में जीना चाहिए | सब कुछ कैमरे के लिए नहीं होता | ‘ इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please turn off your ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock