बाढ मे फसी महिला को बाइक में बैठाकर पार कराया

The woman trapped in the flood was made to cross by sitting in a bike

आप सभी को पता होगा कि उत्तर भारत में कई दिनों से लगातार भारी वर्षा हो रही थी | जिसकी वजह से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है | शहर में लोग किसी भी साधन से अपने घर तक पहुंच जाते हैं | लेकिन गांव में दूर-दराज में रहने वालों के लिए यह बारिश आफत बन जाती हैं | कई गांव में तो लोगों का आना जाना मुहाल हो जाता है | लोगों को इससे ज्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ता है | सबसे ज्यादा परेशानी तो नदी के किनारे रहने वाले लोगों को होती है | बरसात के समय बाढ़ के पानी से लोग बीमार और आने जाने में असुविधा होती है | शहर में जगह-जगह गड्ढों में पानी भर जाने से भी लोगों को रास्ते दिखाई नहीं देते | आए दिन बारिश के समय किसी भी घटना के होने की आशंका होती हैं | घरों में पानी भर जाते हैं | कहीं-कहीं तो घर छोड़ने तक की नौबत आ जाती हैं | ऐसे ही एक गांव की तस्वीरें आई है जिसे देख कर कोई भी सोच में पड़ सकता है | इस वीडियो में बाढ़ की वजह से पुलिया पर पानी भर गया और उसे पार करने के लिए लोगों ने अलग ही जुगाड़ किया |

महिला को पार कराई पुलिया :

चैराखाड़ी की नदी में उफान आने के बाद कुछ लोगों ने एक महिला मोटरसाइकिल को कंधों पर उठाया और कंधों पर रखी बाइक के ऊपर महिला को बिठाकर नदी की पुलिया को पार करवाया | गांव के निवासी संजीव यादव ने इस बारे में बताया कि पठारी गांव निवासी एक दंपति को बाइक से चैराखाडी गांव जाना था | ऐसे में नदी की पुलिया पर दो फिट से अधिक पानी की चादर चल रही थी | बाइक के साथ दंपति को भी नदी पार करानी थी, ऐसे में ग्रामीण युवाओं ने बाइक को कंधों पर उठाया और उसके ऊपर महिला को बैठकर पुलिया को पार करवाया और गांव पहुंचाया |

हिम्मत से किया जुगाड़ का प्रयोग :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee News (@zeenews)

युवकों के इस हिम्मत को देखकर वहां के ग्रामीण लोग हैरान रह गए | अक्सर इन मुसीबतों का सामना ऐसे क्षेत्र में किया जाता है जहां पर कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होती इसी तरह इस गांव की पुलिया पर जब पानी भर आया तब युवकों ने इस महिला को बाइक पर बैठाकर पार कराया |
युवकों का यह कार्य काफी सराहनीय और हिम्मत वाला था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please turn off your ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO