सांप को भगाने के लिए गाँव वालों ने रख दिया सांप के सामने दूध

To drive away the snake, the villagers put milk in front of the snake.

सोशल मीडिया पर आए दिन सांप के रेस्क्यू वाले वीडियो वायरल होते रहते है | जिनमे कुछ बेहद ही खतरनाक और रोमांचक होते हैं | वैसे हमारे भारत के कई इलाकों में सांप को लेकर बहुत से अंधविश्वास है जिसका खामियाजा लोगो को कई बार भुगतना भी पड़ा है | हाल ही में गाजीपुर जिले के एक गांव में सांप देखा गया | जब रेस्क्यू टीम वहाँ से स्नेक निकालने के लिए पहुंची तो एक अजीब ही नजारा देखने को मिला |

सांप के सामने अंधविश्वास के कारण रखा दूध :

वीडियो में देख सकते है की स्नेक कैचर अपनी टीम के साथ वहा पहुंचते हैं तब एक जगह से बड़े से कंटेनर को हटाकर नीचे एक कोबरा सांप को आराम फरमाते हुए देखते हैं | स्नेक कैचर उसे अपने कैच स्टिक से जैसे ही उठाने की कोशिश करते है , वैसे ही वह अपना फन फैलाए आक्रमक रूप में आकर उन पर पीछे से हमला करने लगता है | लेकिन थोड़ी देर बाद वह उसे किसी तरह अपने काबू में कर उसे बाहर ले आते है |

गांव वालों के अंदर थी सांपों के लिए आस्था :

गाजीपुर के उस गांव के लोगों के मन में सांपो को लेकर आस्था थी इसी कारण गाँव का एक बुजुर्ग व्यक्ति कोबरा के सामने एक कटोरा दूध रख देता है | लेकिन वह सांप दूध को पीना तो दूर छूता तक नही है | तभी टीम का एक सदस्य बताता है की सांप कभी भी दूध नहीं पीता है |थोड़ी देर तक लोगो को सांप की जानकारी देने के बाद रेस्क्यू टीम के लोग उस सांप को एक बैग में डाल देते हैं | इस वीडियो को तकरीबन एक लाख लोग देख चुके हैं और हजारों की संख्या में लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please turn off your ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO