कलश सिर पर रखकर, साइकिल पर क्लासिकल डांस करती लड़की का वीडियो हुआ वायरल

Video of a girl doing classical dance on a cycle with a vase on her head went viral

सोशल मीडिया पर लाखों ऐसे वीडियो देखे जाते हैं जिसमें दुनिया भर में छुपी प्रतिभा का अंदाजा लगाया जा सकता है | सिर्फ भारत की बात की जाए तो यहां के लोग टैलेंट के मामले में बाकी देशों के लोगों को मात देते देखे जाते हैं | ऐसा ही एक लड़की का वीडियो नवरात्रि के दिनों पर वायरल हुआ है जो लोगों का दिल जीत रहा है | इस वीडियो में आप एक लड़की को सड़क पर साइकिल चलाते हुए डांस करते देखेंगे | साथ ये अपने सिर के ऊपर एक कलश भी रखी होती है | एक साथ इतनी चीज़ों को करते इस लड़की को देखना यूजर्स के लिए काफी दिलचस्प है |

सिर पर कलश रखकर साइकिल चलाती महिला ने जीत लिया दिल :

वायरल वीडियो में एक महिला सिर पर उसने कलश रखकर सड़क पर साइकिल चलाती दिखाई दे रही है | इस दौरान वो पैदल पर पैर मारती आगे बढ़ रही थी | हालांकि इस दौरान उसने अपने हाथ हैंडल को पकड़ने के बजाय क्लासिकल डांस में बिज़ी कर रखे थे | जी हाँ सिर पर कलश और पैडल पर पैर रखकर महिला हाथों से क्लासिकल डांस की मुद्राएं बनाते हुए सड़क पर आगे बढ़ रही थी | इस दौरान उसके चेहरे पर डर का भाव नदारद था | वो हंसते मुस्कुराते हुए पारंपरिक वेशभूषा में अपना ये करतब दिखा रही थी |

नवरात्रि पर महिला ने अलग अंदाज में की साइकिल यात्रा :

लोगों को महिला का अंदाज और वीडियो बेहद पसंद आया है | लोग वीडियो को इम्प्रेसिव अब प्रेरणादायी भी बता रहे हैं | साथ ही इसे भारत के अनोखे रंग का एक हिस्सा बता रहे हैं, जहाँ त्योहार को अलग अलग अंदाज में सेलिब्रेट करते दिखाई देते हैं | ऐसे स्टंट जानलेवा साबित हो सकते हैं | अगर बैलेंस थोड़ा भी बिगड़ा तो बड़ा नुकसान हो सकता है |

वायरल हो रहा है वीडियो :

ऑनलाइन वायरल हो रहे इस जबरदस्त वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और अन्य पर शेयर किया गया है |
सिर्फ कुछ सेकंड के इस वीडियो को अब तक 50 हजार से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं वहीं सैकड़ों लोगों ने इस सुंदर वीडियो को लाइक भी किया है | सिर पर कलश रखकर साइकिल चलाते-चलाते क्लासिकल डांस करती लड़की का ये अद्भुत टैलेंट लोगों को खूब पसंद आ रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please turn off your ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock