एयरपोर्ट पर अरूण गोविल से महिला ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Wearing women blessed by Arun Govil at the airport

रामानंद सागर की ‘रामायण’ के लिए लोगों का प्यार आज भी बना हुआ है। शो 1987 में आया था, लेकिन हाल ही में कोविड की वजह से लॉकडाउन के समय में जब इस शो को दोबारा से शुरू किया गया तो , उस वक्त भी कई लोगों ने इस शो को दोबारा से देखा। इस शो के लिए लोग इतने ज्यादा दीवाने रहते थे कि अपना सारा काम छोड़ कर शो को देखने बैठ जाते थे। शो से लोग इस कदर जुड़ गए थे कि शो में काम करने वाले हर एक कलाकार के लिए लोगों के दिलों में बहुत प्यार और सम्मान होता था।
शो में ‘भगवान राम’ की भूमिका में अरुण गोविल नजर आए थे और कई लोग अरुण गोविल में आज भी ‘भगवान राम’ की छवि देखते है। उनके लिए लोगों के दिल में कितना सम्मान है, इसकी झलक तो हाल ही में देखने को भी मिल गई।

आज भी एक्टर में भगवान राम की छवि देखते है लोग :

दरअसल, हाल ही में अरुण गोविल को एय़रपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर देखते ही एक महिला उनके पैरों में झुककर उन्हें प्रणाम करने लगी। अरुण गोविल को अपने सामने देख वो महिला काफी ज्यादा भावुक भी लग रही थी। महिला के इस तरह से अरूण गोविल के पैर छूने से तो यहीं लग रहा था कि मानों उस महिला ने साक्षाक्त अपने सामने भगवान राम को देख लिया हो। उन्हें देख महिला के आंखों से आंसू तक बहने लगे।
महिला के ऐसा करने पर अरूण गोविल भी उस महिला से उठने का अनुरोध करने लगे। इसके बाद उन्होंने उसके साथ तस्वीर खिंचवाई। वो महिला अरूण गोविल के लिए भगवा रंग का गमछा भी लाई थीं जिसे एक्टर ने वापस उन्हें ही पहना दिया। दरअसल, अरुण गोविल को सांभाजी नगर की रामलीला में विशेष अतिथि के तौर पर बुलाया गया था, जिस दौरान एयरपोर्ट पर उनके साथ ये वाक्या हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please turn off your ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO