जब कांस्टेबल ने गया देश भक्ति गाना, रोंगटे खड़े हो गए :

When the constable sang the song Gaya Desh Bhakti, goosebumps rose

यह साल खत्म होने वाला है और नया साल आने में कुछ दिन ही बाकी हैं | इस साल कोरोना की दूसरी लहर और कुछ महीनों के लॉकडाउन की वजह से लोगों का काफी समय घर में ही बीता | इस दौरान सोशल मीडिया लोगों के लिए टाइम पास का बड़ा सहारा रहा | यहां इस साल कई ऐसे वीडियो आए जो खूब वायरल हुए और लगभग हर घर में देखे गए | आज जो सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए है वो एक गाने का वीडियो है | इसमें एक कांस्टेबल ने अपने देश भक्ति गीत से सबके रोंगटे खड़े करा दिए हैं |

” ऐ देश मेरे ” देशभक्ति गीत गाकर किया सबको मोहित :

इस वायरल होते वीडियो में आप एक कॉन्स्टेबल को एक देश भक्ति गीत “ऐ देश मेरे” गाते हुए देख सकते हैं। पुलिस कांस्टेबल सागर घोरपड़े द्वारा उनका यह ऑनलाइन गाया गाना लोगों का दिल जीत रहा है। इस वीडियो में वो एक माइक्रोफोन के सामने खड़े होकर बॉलीवुड का मशहूर गाना “देश मेरे” गा रहे हैं। उनकी सुरीली आवाज सीधे दिल तक पहुंच रही है। इस वीडियो ने पूरे पुलिस की ही नहीं पूरे भारत का दिल जीत लिया है। कांस्टेबल सागर घोरपड़े पुणे पुलिस में कार्यरत हैं | इनके इस गीत से सभी के अंदर देश भक्ति का जज्बा देखने को बखूबी मिल रहा है |

देश भक्ति की भावना जगा रहा यह गीत :

अगर साल 2021 में जिस वीडियो ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं वो यही है ऐसा मान सकते हैं | पुणे पुलिस के कांस्टेबल द्वारा रिकॉर्ड किया गया यह वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया | यह न सिर्फ भारत में बल्कि अन्य देशों में हर आदमी के जुबान पर चढ़ गया | पर इस गाने को भारत में और पॉपुलर किया गया है | सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिससे शेयर करते हुए कैप्शन में एक हिस्सा मराठी में लिखा गया है जिसका अनुवाद है “देश को एक गीत समर्पित करने के लिए किसी विशेष दिन की आवश्यकता नहीं है….” |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please turn off your ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO