दुनिया का सबसे महंगा भैंसा, कीमत 9 करोड़ रुपये , नाम है युवराज

World's most expensive buffalo, worth Rs 9 crore, name is Yuvraj

हर दिन लगभग 20 किलो दूध और 10 किलो के आसपास फल खिलाया जाता है | हरा चारा और दाना खिलाया जाता है | दिन में दो-तीन बार स्नान कराया जाता है | सरसों की तेल से बढ़िया मालिस की जाती है और लगभग 5 किलोमीटर इसको शैर कराई जाती है | लाखों-करोड़ों में गाड़ियों की कीमत तो सुनी होगी, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किसी भैंसे की कीमत भी करोड़ों में हो सकती है | यह बात सही है क्योंकि हरियाणा में एक भैंसा ऐसा है जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपये बताई जाती है | हरियाणा में जिस किसान ने इस भैंसे को पाल-पोस कर बड़ा किया है, उनका कहना है कि अपनी औलाद से भी बढ़कर इसको प्यार दिया है | किसान ने अपने इस अनोखे भैंसे का नाम ‘युवराज’ रखा है |
करनाल के एक किसान अपने इस ‘युवराज’ का पालन-पोषण करते हैं और करनाल के ही एक मेले में ही इसका दाम 9 करोड़ रुपया लगाया गया है | युवराज को पालने वाले किसान कर्मबीर का कहना है कि अपनी जान से ज्यादा इसका खयाल रखते हैं और बेचने के बारे में कभी सपने में भी नहीं सोच सकते | 9 फुट लंबे और छह फुट ऊंचे इस युवराज की उम्र है 8 साल और वजन है 1500 किलो | अपनी ब्रीड के तीन भैंसों के बराबर या 75 किलो के 20 लोगों के बराबर इसका वजन है |

नस्ल सुधारने में मददगार :

किसान कर्मबीर बताते हैं कि इसके सीमेन की काफी मांग है | लोग भैंस की अच्छी नस्ल के लिए युवराज के सीमेन की बड़ी से बड़ी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं | युवराज के एक बार के सीमेन को डायल्यूट करके 500 डोज तक बनाई जाती है | इस एक डोज की कीमत 300 रुपये तक है | पिछले 4 साल में युवराज के सीमने से डेढ़ लाख भैंस के बच्चे पैदा हो चुके हैं | युवराज के पालक कर्मबीर बताते हैं कि पिछले कई साल में युवराज ने कई लोगों का बिजनेस कई गुना तक बढ़ा दिया है |

ढाई लाख में बिकते हैं भैंस के बच्चे :

युवराज से पैदा हुईं भैसें 18-20 लीटर तक दूध देती हैं | कर्मबीर का कहना है कि युवराज से पैदा हुआ बच्चा 65-70 किलो तक का पैदा होता है | आम भैंसों का बच्चा 45-50 किलो तक का होता है | युवराज का बच्चा दो साल में पूरा जवान हो जाता है | लोग देश के अलग-अलग जगहों से इसके बच्चे को खरीदने आते हैं | युवराज के दो महीने के बच्चे की कीमत होती है ढाई लाख रुपये | इन बच्चों से जो भैंसें तैयार होती हैं उनके दूध की क्वालिटी अच्छी होती है और ये लंबे समय तक दूध देती हैं |

खाने पर 25 हजार का खर्च :

हर दिन लगभग 20 किलो दूध और 10 किलो के आसपास फल खिलाया जाता है |हरा चारा और दाना खिलाया जाता हैं | दिन में दो-तीन बार स्नान कराया जाता है |सरसों की तेल से बढ़िया मालिस की जाती है और लगभग 5 किलोमीटर इसको शैर कराई जाती है | देश विदेश में मशहूर इस युवराज का प्रति महीना खर्च 25 हजार रुपये है |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please turn off your ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock