चूहे और बिल्ली के बीच नोकझोंक तो जगजाहिर है | बच्चों से लेकर बूढ़ों तक दोनों के कारनामे खूब पसंद आते हैं | इनके ऊपर कई कार्टून बन चुके हैं, जिसमें टॉम एंड जेरी सबसे अधिक लोकप्रिय हुआ था | उस कार्टून को बच्चों के साथ-साथ बड़े भी खूब चाव से देखना पसंद करते थे | उसमें दिखाया जाता था कि टॉम यानी बिल्ली हर समय जेरी यानी चूहे के पीछे पड़ी रहती थी | मौका पाकर वो उसका शिकार करना चाहती थी, लेकिन हर समय दिमाग लगाकर चूहा बच निकलता था | अब सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें कुछ टॉम एंड जेरी जैसा ही नजारा देखने को मिल रहा है |
चूहे ने बिल्ली को दिया गच्चा :
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्ली एक जगह आराम कर रही है तभी उसकी नजर पास आते चूहे पर पड़ती है | फिर क्या था वो उसे पकड़ने की कोशिश करती है | मौत को सामने खड़ा देख चूहा चालाकी करता है और मरे होने का नाटक करने लगता है | जैसे ही बिल्ली का ध्यान भटकता है चूहा तेजी से बिल में घुस जाता है और इस तरह वो बिल्ली को बेवकूफ बनाकर भाग लेता है |
टॉम एंड जेरी जैसा नजारा :
वीडियो में जिस तरह चूहा और बिल्ली हरकतें कर रहे हैं उसे देख हर किसी को टॉम एंड जेरी कार्टून की याद आ रहा है | क्योंकि वीडियो में उसी तरह का नजारा लोगों को देखने को मिल रहा है | वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं | इस वीडियो पर अभी तक कई मिलियन व्यूज आ चुके हैं और 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है |