फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी का फैंस पिछले 5 सालों से इंतजार कर रहे हैं | वह शो की जान थीं | जेठालाल के साथ उनकी केमिस्ट्री और कॉमिक टाइमिंग फैंस को काफी पसंद था | दूसरी बार मां बनने के बाद फैंस आस लगा रहे थे कि, दिशा की शो में वापसी हो सकती है, लेकिन शायद अब ऐसा संभव नहीं हो सकता है |
दिशा वकानी की जगह नई दयाबेन आएंगी नजर :
दिशा वकानी अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अपने दयाबेन के किरदार में नहीं नजर आएंगी | हालांकि, लंबे अरसे के बाद शो में दयाबेन के रोल में कोई और नजर आएगा |
मिल गई नई दयाबेन :
‘तारक मेहता’ टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय शो है | शो का हर किरदार लोगों के दिलों में खास बना चुका है | दयाबेन का किरदार भी इन्हीं अहम किरदारों में से एक है | वहीं अब ‘तारक मेहता’ में नई दयाबेन के रूप टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल एंट्री लेने जा रही हैं | काजल पिसल से पहले भी कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आये थे, लेकिन किसी भी नाम पर अब तक मुहर नहीं लगी थी | वहीं अब चर्चा हो रही है कि काजल पिसल ‘तारक मेहता’ में दयाबेन का रोल अदा करेंगी |
हालांकि अभी तक मेकर्स ने कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है | जानकारी के अनुसार, शो में काजल पिसल के फाइनल होते ही अगले महीने से शो की शूटिंग शुरू हो जाएगी |
इन शोज में आई नजर :
काजल पिसल इससे पहले ‘बड़े अच्छे लगते हैं, ‘नागिन 5’, ‘सिर्फ तुम’ और ‘साथ निभाना साथिया’ सहित कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं | अब शो ‘तारक मेहता का उल्टा’ के मेकर्स के फाइनल पुष्टि का इंतजार हैं की काजल पिसल शो में एंट्री कब करेंगी |