जानिए कारोबारी विजय माल्या के जीवन से जुड़ी 10 खास बातें

Know 10 special things related to the life of businessman Vijay Mallya

विजय माल्या का जन्‍म 18 दिसंबर 1955 को कर्नाटक में मंगलौर के बंटवाल शहर में हुआ था | विजय माल्‍या के पिता का नाम विट्ठल माल्या था जो एक अरबपति थे | इनको दुनिया भर के अमीर लोगों में “किंग ऑफ गुड टाइम” के नाम से जाना जाता है | भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को बड़ा झटका लगा है | सोमवार को लंदन की कोर्ट ने सुनवाई करते हुए विजय माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी | लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में जज एम्मा अर्बथनॉट ने यह फैसला सुनाया | 62 वर्षीय माल्या पर करीब 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और धन शोधन का आरोप है | पिछले साल अप्रैल में प्रत्यर्पण वॉरंट पर गिरफ्तारी के बाद से माल्या जमानत पर है | कोर्ट के फैसले से पहले माल्या ने ट्वीट कर कहा था कि “मैंने एक भी पैसे का कर्ज नहीं लिया, कर्ज किंगफिशर एयरलाइंस ने लिया था | बिजनेस में असफलता के कारण पैसा बकाया है |” माल्या ने कहा कि “मैंने मूल राशि का 100 प्रतिशत लौटने की पेशकश की है |” बता दें कि माल्या 14 दिन के भीतर इस फैसले को ब्रिटिश उच्च न्यायालय में चुनौती भी दे सकता है | विजय माल्या से जुड़ी 10 खास बातें कुछ इस तरह है :

1. विजय माल्‍या का जन्‍म 18 दिसंबर 1955 को कर्नाटक में मंगलौर के बंटवाल शहर में हुआ था |

2. माल्‍या की प्रारम्‍भिक शिक्षा कोलकाता के लॉ मास्‍टीने स्‍कूल से हुई, इसके बाद उसने सेंट जेवियर कॉलेज, कोलकाता से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की |

3. विजय माल्‍या के पिता का नाम विट्ठल माल्या था जो एक अरबपति थे | विट्ठल माल्या United Spirits के पूर्व चेयरमैन थे |

4. विट्ठल माल्या की मृत्यु के बाद विजय माल्‍या मात्र 28 साल की उम्र में वर्ष 1973 में United Spirits का अध्यक्ष बन गया था |

5. विजय माल्‍या ने दो शादियां की थी | माल्या की पहली शादी समीरा त्याबजी से हुई | जबकि दूसरी शादी रेखा से हुई | माल्‍या और रेखा एक दूसरे को बचपन से जानते थे |

6. माल्या और समीरा त्याबजी का एक बेटा है जिसका नाम सिद्धार्थ माल्या है | जबकि माल्या और रेखा की दो बेटियां हैं जिनका नाम लाइला माल्या और तान्या माल्या हैं |

7. विजय माल्या पहली बार साल 2002 में कर्नाटक से निर्दलीय सांसद के तौर पर चुनाव जीतकर राज्यसभा पहुंचा था |

8. विजय माल्‍या ने किंगफिशर एयरलाइंस की स्थापना वर्ष 2005 में की थी, किंगफिशर एयरलाइंस को फरवरी 2013 में बंद कर दिया गया था |

9. विजय माल्‍या को दुनिया भर के अमीर लोगों में “किंग ऑफ गुड टाइम” के नाम से जाना जाता है |

10. विजय माल्‍या वर्ल्‍ड इकॉनॉमिक्‍स फोरम द्वारा अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर का ‘कल का नेता’ अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please turn off your ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO