बंदर और इंसान को आपस में कनेक्टेड कहा जाता है | इन्हें ही इंसानों का पूर्वज माना जाता है | इंसानों और बंदरों की कई हरकतें काफी मैच करती है | सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ न कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिस पर पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है | हालांकि, बहुत से ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं जो भले ही थोड़े अजीबोगरीब हो लेकिन यूजर्स को हंसाने और गुदगुदाने का काम बखूबी करते हैं | सोशल मीडिया पर एक बंदर का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है | इसमें बंदर को इंसानों की तरह काम करते हुए देखा जा सकता है | सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
पहले पीसा मसाले फिर चलाया मोबाइल और भूख लगने पर खाया केला :
बंदर वैसे तो बहुत ही शरारती जानवर होते हैं लेकिन इन बंदरों को समझदार भी माना जाता है | फिलहाल जो वीडियो सोशल मीडिया से सामने आया है उसमें इस बंदर को देखकर आप भी ठहाके लगाने लगेंगे | वीडियो में एक बंदर सिलबट्टे पर मसाला पीसते हुए नजर आ रहा है | आगे वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर मोबाइल चलाने लगता है उसके बाद जब उसे भूख लगती है तो पास में मेज पर रखे केले खुद उठा कर खाने लगता है |
बंदर की हरकत की वीडियो हुई वायरल :
सोशल मीडिया पर बंदर की यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है | यूजर्स के इस पर बहुत सारे मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं | कई यूजर्स ने इसे मसाला पीसने में एक्सपर्ट बताया | यूजर्स इसे देखकर ठहाके लगा रहे हैं कई यूजर्स इसके काम की खूब तारीफ कर रहे हैं | कई यूजर्स तो काम करते हुए बंदर को देख इतने खुश हो गए कि इसे अपने घर रखने की इच्छा जताने लगे |
सोशल मीडिया पर लोग वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और बंदर की तारीफ भी कर रहे हैं।