छोटे बच्चे ने अपने एक्टिंग से कर दिया सबको हैरान, वीडियो हुआ वायरल

The small child surprised everyone with his acting, the video went viral

बच्चों के लिए उनके माता-पिता सबसे प्रिय होते हैं।‌ बच्चों का प्यार और दुलार उनके माता-पिता की बेहद खास होता है।‌ मां का बच्चों से जहां एक खूबसूरत रिश्ता होता है। वहीं पिता से बच्चों का रिश्ता बड़ा ही प्यारा होता है। यह बात तो जगजाहिर है ज्यादातर लड़के अपनी मां से ज्यादा करीब होते हैं‌ और ज्यादातर लड़कियां अपने पापा की फेवरेट होती हैं। कुछ छोटे बच्चों की हरकतें बहुत प्यारी होती हैं | वहीं कुछ की चेहरे की बनावट लोगों को दीवाना कर देती हैं | ऐसे बहुत से बच्चों के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं | लेकिन आज हम जो वीडियो आपके लिए लाए हैं , उसे देखकर आपके दिल की घंटी बज उठेगी | छोटे बच्चे की क्यूट सी हरकत आपके चेहरे पर मुस्कुराहट ले आएगी | दरअसल, कुछ दिनों से एक बच्चे के क्यूट फेस एक्सप्रेशन काफी वायरल हो रहे हैं | अब तक वीडियो को 20 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं | चलिए आपको बताते हैं कि उसने क्यूट फेस एक्सप्रेशन क्यों दिए हैं और वो इतने वायरल क्यों हो रहे हैं?

छोटे बच्चे ने की एक्टिंग :

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह क्यूट बेबी बड़े ही मासूमियत के साथ अपनी माँ के इशारे पर एक्टिंग करते हुए क्यूट एक्सप्रेशन दे रहा है | यह वीडियो इंटरनेट पर सबको खूब पसंद आ रहा है। वाकई में वीडियो देख कह सकते हैं कि यह बेबी बेहद ही क्यूट और नॉटीनेस से इस बच्चे ने सबका दिल जीत लिया है। वीडियो में जो बच्चा है उसकी उम्र मात्र 6 महीने है | आप देख सकते हैं कि वह लड़का अपने दोनों आंखों को ऊपर चढ़ाता है और गजब का एक्सप्रेसशन देता है |

लोगों ने दी जबरदस्त प्रतिक्रिया :

वीडियो के वायरल होने के बाद से लोगों द्वारा इस वीडियो पर कमेंट भी किए जा रहे हैं | अब तक इस वीडियो को 44.6 मिलियन बार देखा जा चुका है | वहीं 2 मिलियन लोग इस वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं | वहीं कमेंट की बात करें तो लोग बच्चे के फेस एक्सप्रेशन को क्यूट बता रहे हैं | साथ ही बच्चे की क्यूटनेस के दिवाने हो रहे हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please turn off your ads blocker.